loader

एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया

एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने मुंबई में गिरफ़्तार किया है। उधर, अहमदाबाद की डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच यानी डीसीबी ने सेवानिवृत्त डीजीपी आरबी श्रीकुमार को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात दंगों से जुड़ी जाकिया जाफरी की याचिका को रद्द करने और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखने के बाद की गई है। गुजरात पुलिस ने आज सुबह तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट, पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।

पुलिस निरीक्षक डीबी बराड़ की शिकायत के आधार पर डीसीबी ने शनिवार को यह एफ़आईआर दर्ज की है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि सीतलवाड़ ने जाकिया जाफरी के ज़रिए कई याचिकाएँ कोर्ट में डालीं और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी के प्रमुख और अन्य आयोगों को ग़लत जानकारी दी।

ताज़ा ख़बरें

सीतलवाड़ मुख्य तौर पर गुजरात दंगों में जाँच की मांग को लेकर काफ़ी सक्रिय रही हैं। उनका एनजीओ दंगा पीड़ितों के लिए लड़ाई लड़ता रहा है। वह ज़ाकिया जाफरी के मामले में भी आवाज़ उठाती रही हैं और उनके द्वारा दायर की गई याचिका में सह-याचिकाकर्ता थीं।

यह वही जाकिया जाफरी हैं जिन्होंने गुजरात दंगे पर एसआईटी की रिपोर्ट के ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी और जिसे 24 जून को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका रद्द करते हुए कहा था कि तीस्ता सीतलवाड़ के बारे में और छानबीन की ज़रूरत है क्योंकि तीस्ता इस मामले में जाकिया जाफरी की भावनाओं का इस्तेमाल गोपनीय ढंग से अपने स्वार्थ के लिए कर रही थी।

2002 में गुजरात दंगों के दौरान जाकिया जाफरी के पति तब कांग्रेस से विधायक रहे एहसान जाफरी को दंगाई भीड़ ने मार डाला था। गुजरात दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड में एहसान जाफरी भी मारे गए थे। 
गुजरात में हुए दंगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने की एसआईटी की रिपोर्ट को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया था। कांग्रेस के नेता एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपनी टिप्पणी में कहा था कि याचिका में कोई दम नहीं है और स्पष्ट रूप से गुप्त डिजाइन के लिए इसे दायर किया गया था। न्यायाधीशों ने कहा था, 'प्रक्रिया के इस तरह के दुरुपयोग में शामिल सभी लोगों को कटघरे में खड़ा होना चाहिए और कानून के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए।'

महाराष्ट्र से और ख़बरें

बता दें कि गुजरात में साल 2002 में दंगे हुए थे और दंगों की जांच के लिए बनी एसआईटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी थी। उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही 63 अन्य लोगों को भी दंगों में भूमिका के लिए एसआईटी की ओर से क्लीन चिट दी गई थी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें