कॉर्डेलिया क्रूज पर रेव पार्टी के मामले में गिरफ़्तार किए गए शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जमानत मिलने के बाद भी अदालती सुनवाइयों और पुलिस कार्रवाई से उन्हें गुजरना तो पड़ेगा ही। लेकिन इस बुरे वक़्त में भी उन्हें बॉलीवुड की कई शख्सियतों का सहारा भी मिल रहा है। ऐसी ही एक शख्सियत ऋतिक रोशन हैं।