आईआईटी बॉम्बे में एक छात्र दर्शन सोलंकी की आत्महत्या के एक दिन बाद संस्थान ने सोमवार को परिसर के मुख्य प्रशासनिक भवन के पास एक शोक सभा आयोजित की। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलंकी ने कथित तौर पर हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत माना है और वह आगे की जाँच कर रही है। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पढ़ाई के दबाव में तो उन्होंने ऐसा क़दम नहीं उठाया। वहीं एक छात्र समूह ने इस मामले में जातिवादी भेदभाव की वजह से उस छात्र के आत्महत्या करने का आरोप लगाया है।