आईआईटी बॉम्बे में एक छात्र दर्शन सोलंकी की आत्महत्या के एक दिन बाद संस्थान ने सोमवार को परिसर के मुख्य प्रशासनिक भवन के पास एक शोक सभा आयोजित की। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलंकी ने कथित तौर पर हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत माना है और वह आगे की जाँच कर रही है। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पढ़ाई के दबाव में तो उन्होंने ऐसा क़दम नहीं उठाया। वहीं एक छात्र समूह ने इस मामले में जातिवादी भेदभाव की वजह से उस छात्र के आत्महत्या करने का आरोप लगाया है।
आईआईटी बॉम्बे के छात्र की आत्महत्या, जातिवादी भेदभाव का आरोप
- महाराष्ट्र
- |
- 13 Feb, 2023
क्या आईआईटी बॉम्बे जैसे संस्थानों में जातिवादी भेदभाव बरता जाता है? आख़िर एक छात्र की मौत के बाद एक छात्र समूह ने ऐसा आरोप क्यों लगाया?

एपीपीएससी यानी आंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल IIT बॉम्बे ने ट्वीट किया, 'हम एक 18 वर्षीय दलित छात्र दर्शन सोलंकी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जो 3 महीने पहले अपने बीटेक के लिए आईआईटी बॉम्बे में शामिल हुए थे। हमें यह समझना चाहिए कि यह एक व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि एक संस्थागत हत्या है।