पत्रकार राना अय्यूब को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। वह लंदन जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी राना अय्यूब के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जांच कर रहा है।
पत्रकार राना अय्यूब को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, लंदन जाना था
- महाराष्ट्र
- |
- 30 Mar, 2022
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी राना अय्यूब के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जांच कर रहा है। राना के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने एफ़आईआर भी दर्ज की थी।

राना पर मनी लॉन्ड्रिंग करने और कोरोना काल में दूसरों की मदद करने के नाम पर इकट्ठे किए गए पैसों में हेराफेरी करने का आरोप है।
मुंबई एयरपोर्ट पर रोके जाने की जानकारी राना अय्यूब ने खुद एक ट्वीट करके दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें भारतीय लोकतंत्र पर अपनी बात रखने के लिए जाना था। और उन्होंने कई हफ्ते पहले इस बारे में बता दिया था।
पत्रकार ने कहा है कि रोके जाने के बाद ईडी की ओर से उन्हें तुरंत समन भी आ गया। ईडी की ओर से उन्हें 1 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।