एनसीपी नेता अजीत पवार ने अचानक पुणे रैली को कैंसल कर दिया है। इससे तमाम नई अटकलें शुरू हो गईं। इसी दौरान बीजेपी के दो बड़े नेता महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर बातचीत करने दिल्ली चले गए हैं। हालांकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को एनसीपी के टूटने की संभावना नहीं लग रही है। 

इन्हीं अटकलों के बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मुंबई में उद्धव ठाकरे और संजय राउत से मिलकर फोटो खिंचवाई, उसे मीडिया के लिए जारी किया और दोनों दलों की तरफ से कहा गया कि हम पहले के मुकाबले अब चट्टान की तरह और मजबूत हैं। हमारा गठबंधन पूरी तरह से कायम है। यह बहुत बड़ा इशारा एनसीपी की तरफ था।