अशोक चव्हाण
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के तीन विधायक-सुभाष धोटे, जितेश अंतरपुरकर और अमर राजुरकर भी अशोक चव्हाण के साथ भाजपा में जा सकते हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री का जाना महत्व रखता है, क्योंकि दो वरिष्ठ कांग्रेसी - मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी - हाल ही में पार्टी से अलग हुए हैं। बाबा सिद्दीकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजीत पवार गुट में शामिल हो गए, जबकि मिलिंद देवड़ा को एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल किया गया। बाबा सिद्दीकी के बेटे, जीशान बांद्रा पूर्व से विधायक हैं, और वो भी अपने पिता की तरह पार्टी छोड़कर एनसीपी अजीत पवार गुट का दामन थाम सकते हैं।