महाराष्ट्र में सरकार बनाने में विफल रही भारतीय जनता पार्टी में क्या बग़ावत हो सकती है? महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे ने एक फ़ेसबुक पोस्ट लिखकर कहा है कि वर्तमान राजनीतिक हालात में भविष्य के बारे में फ़ैसला करने की ज़रूरत है। अगर पंकजा मुंडे कोई बग़ावती तेवर अख्तियार करती हैं तो निश्चित रूप से इससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ेंगी क्योंकि उसके ख़िलाफ़ राज्य में तीन दलों के एक मजबूत गठबंधन की सरकार बन चुकी है।