महाराष्ट्र में ठेकेदारों और इंजीनियरों के दो संगठनों ने मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों को संयुक्त पत्र लिखकर कहा है कि उनकी सुरक्षा की जाए। उन्होंने धमकी दी है कि अगर उनकी सुरक्षा के लिए कदम नहीं उठाए गए तो वे फरवरी के अंत से काम बंद कर देंगे। उनका आरोप है कि सरकार में शामिल पार्टियों के लोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां, जबरन वसूली कॉल और गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन लोगों से खुलेआम रिश्वत सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े हर स्तर के नेता मांग रहे हैं।