महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। यह कदम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जातिगत समीकरणों को संतुलित करने और गठबंधन की एकता को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।