महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य में तेज़ी से बदलाव हो रहे हैं। विकल्पों पर विचार करने की शिवसेना की पहले की चेतावनी ने नया रंग ले लिया है। लगता है कि यह कोरी धमकी नहीं थी। इसे इससे समझा जा सकता है कि राज्य कांग्रेस के नेता थोड़ी ही देर में कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाक़ात करने वाले हैं। समझा जाता है कि इस बैठक में वे राज्य की राजनीति पर विचार विमर्श करेंगे। यह मुमकिन है कि महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर विचार हो।