महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफ़ी ज़्यादा उछाल आया है। राज्य में मंगलवार को 18,466 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। एक दिन पहले 12,160 मामले सामने आए थे। यानी 24 घंटे में क़रीब 51 प्रतिशत ज़्यादा मामले आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 20 कोविड मरीज़ों की मौत दर्ज की गई।