महाराष्ट्र में सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ गठबंधन के ही नेता विरोध में उतर आए हैं। यहाँ तक कि गठबंधन के नेता, विधायक के साथ ही उपसभापति विरोध जताने के लिए मंत्रालय बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से कूद गए। हालाँकि, बिल्डिंग में नेट लगा हुआ था इस वजह से उन्हें किसी तरह की चोट नहीं लगी।
महाराष्ट्र: सरकारी नीति के ख़िलाफ़ उपसभापति, विधायक बिल्डिंग से कूदे
- महाराष्ट्र
- |
- 4 Oct, 2024
महाराष्ट्र में अपनी ही सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ उपसभापति, विधायक सहित ट्राइबल नेता विरोध-प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? जानिए, उन्होंने क्या क़दम उठाए।

पीईएसए के तहत अधिसूचित अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की नियुक्ति बंद करने और विधानसभा चुनावों से पहले धनगरों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का विरोध हो रहा है। इसी को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के सबसे वरिष्ठ आदिवासी विधायकों में से एक, उपसभापति, एनसीपी विधायक नरहरि जिरवाल सहित कई आदिवासी विधायकों ने मंत्रालय में लगाए गए सुरक्षा जाल पर कूदकर विरोध जताया।