‘मैं ही मुख्यमंत्री बनूँगा’ के देवेंद्र फडणवीस के बयान के बाद बुधवार को उन्हें भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। फडणवीस का नाम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने प्रस्तावित किया था और बाकी विधायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें अपना नेता स्वीकार कर लिया। इससे एक बात का संकेत स्पष्ट मिल रहा है कि मुख्यमंत्री का पद बीजेपी अपने ही पास रखने वाली है। इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान भी आया है कि विधायकों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होना चाहिए।