महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायक पीछे हटने को तैयार नहीं। बागी विधायकों की बैठक में उन्होंने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को हटाने का प्रस्ताव लेने की योजना बनाई है। सूत्रों ने बताया कि बागी गुट के 46 विधायकों के हस्ताक्षर से प्रस्ताव तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है। उधर, डिप्टी स्पीकर ने भी 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार को सभी 16 बागी विधायकों को नोटिस देकर उन्हें सोमवार को सुनवाई के लिए हाजिर रहने को कहा जा सकता है। अगर विधायक सोमवार को नहीं आते हैं तो डिप्टी स्पीकर उनको अयोग्य ठहरा सकते हैं।