मतदान का गणितः इस चुनाव में हर उम्मीदवार को जीतने के लिए 23 वोटों की जरुरत होगी। हर विधायक अपनी प्रिफरेंस (तरजीह) के हिसाब से वोट डालेगा। महाराष्ट्र विधानसभा में अब 288 की जगह 274 विधायक रह गए हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए पूरी ताकत से जुटा हुआ है। भाजपा के 103, शिंदे सेना के 38, एनसीपी के 42, कांग्रेस के 37, उद्धव सेना के 15 और एनसीपी (शरद पवार) के 10 विधायक हैं। 13 निर्दलीय विधायक हैं। नतीजे शुक्रवार को ही आ जाएंगे।
एमवीए खेमे में, कांग्रेस की संख्या पार्टी के लिए एक सीट जीतने के लिए पर्याप्त है। शिवसेना यूबीटी के नार्वेकर की भी जीतने की उम्मीद है। हालांकि, कांग्रेस के तीन विधायकों में असंतोष की खबरें आ रही हैं।