महाराष्ट्र में आज रविवार का राजनीतिक घटनाक्रम कई सवाल छोड़ गया है, जिनका जवाब मिलने पर एनसीपी में आज हुई टूट का जवाब मिल जाएगा। अजित पवार जब उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए प्रफुल्ल पटेल उस कार्यक्रम में राजभवन में मौजूद थे।
महाराष्ट्रः एनसीपी टूट रही थी तो दोनों जगह प्रफुल्ल पटेल क्या कर रहे थे
- महाराष्ट्र
- |

- |
- 2 Jul, 2023


महाराष्ट्र में आज जिस तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) टूटी है, उसमें दो स्थानों के घटनाक्रम महत्वपूर्ण है। पहला अजित पवार के घर एनसीपी विधायकों की बैठक, दूसरा राजभवन में शपथ ग्रहण। इन दोनों ही जगहों पर एनसीपी के मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल मौजूद थे। पटेल की मौजूदगी ने कई सवाल छोड़ दिए हैं।

























