महाराष्ट्र में मुंडे परिवार ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे ने कहा कि महिला पहलवानों की शिकायत पर गौर किया जाना चाहिए था। प्रीतम मुंडे ने उनके आंदोलन को सही बताया। उधर प्रीतम की बहन और भाजपा नेता और दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने एक बार फिर खुलकर अपनी ही पार्टी से नाराजगी प्रकट की है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पंकजा ने कहा कि मैं किसी चीज से नहीं डरती हूं, डरना हमारे खून में नहीं है। अगर कुछ नहीं मिला तो मैं खेत में गन्ना काटने जाउंगी। उन्होंने कहा कि मुझे किसी चीज का स्वार्थ, आशा और इच्छा नहीं है। अपनी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं बीजेपी की हूं लेकिन बीजेपी मेरी थोड़ी है, बीजेपी एक बड़ी पार्टी है। मैं बीजेपी की हो सकती हूं लेकिन बीजेपी मेरी नहीं हो सकती है।