केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जब 'मेक इन इंडिया' की सिफ़ारिश की है तो सरकारी विभाग ही विदेश से खरीद क्यों कर रहे हैं? क्या विदेशों से अलग-अलग पार्ट्स ख़रीदकर देश में एसेंबल व पैकिंग कर सप्लाई कर देने से 'मेक इन इंडिया' का मक़सद पूरा होता है? ये सवाल इसलिए कि महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले सप्ताह अपनी एलीट कमांडो यूनिट 'फोर्स वन' के लिए अमेरिका निर्मित 15 बारेट मल्टी-रोल एडाप्टिव डिज़ाइन यानी एमआरएडी स्नाइपर राइफलों और इससे जुड़े सामान का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर गृह मंत्रालय की उस सिफारिश के बावजूद की गई है, जिसमें राज्य पुलिस बलों को केंद्रीय सशस्त्र बलों की खरीद नीति का पालन करने और 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।