शिवसेना से बगावत करने वाले 16 विधायकों को महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने उन्हें अयोग्य ठहराने वाला नोटिस शनिवार को भेज दिया गया है। सभी विधायकों को उनका लिखित जवाब दाखिल करने के लिए 27 जून शाम 5.30 बजे तक का वक्त दिया गया है। ये सभी विधायक गुवाहाटी के एक होटल में रुके हैं।
शिवसेना के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर ने भेजा नोटिस
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Jun, 2022
शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। क्या उनकी विधानसभा की सदस्यता बच पाएगी?

उधर, शिवसेना ने भी पार्टी से बगावत करने वाले 16 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस पार्टी के व्हिप सुनील प्रभु की ओर से बुलाई गई बैठक से गैरहाजिर रहने के लिए जारी किया गया है। सभी विधायकों से कहा गया है कि वह अपने समर्थन में जो भी दस्तावेज हैं उन्हें 27 जून शाम 5 बजे तक जमा करा दें।
इसके अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर के दफ्तर से बागी नेता एकनाथ शिंदे को नोटिस जारी कर कहा गया है कि वह 27 जून शाम 5:30 बजे तक हाजिर होकर अपना पक्ष रखें।