महाराष्ट्र की सियासत में एक बात लगभग साफ़ हो चुकी है कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएँगे। अब देखना यह है कि इसमें कितना समय लगेगा। मंगलवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाने के बाद कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी और एक ही बात कही थी कि वे कुछ मुद्दों पर चर्चा के बाद ही सरकार गठन को लेकर क़दम बढ़ाएँगे।