महाराष्ट्र की सियासत में एक बात लगभग साफ़ हो चुकी है कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएँगे। अब देखना यह है कि इसमें कितना समय लगेगा। मंगलवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाने के बाद कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी और एक ही बात कही थी कि वे कुछ मुद्दों पर चर्चा के बाद ही सरकार गठन को लेकर क़दम बढ़ाएँगे।
महाराष्ट्र: अहमद पटेल से मिले उद्धव, राउत बोले - शिवसैनिक बनेगा सीएम
- महाराष्ट्र
- |
- 13 Nov, 2019
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी माहौल में एक बात लगभग साफ़ हो चुकी है कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएँगे।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार रात को कांग्रेस नेता अहमद पटेल से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के बाद शिवसेना प्रमुख ने पत्रकारों से कहा कि विचारधारा में अंतर होने के बावजूद हम लोग साथ मिलकर काम करने का रास्ता बना लेंगे।