महाराष्ट्र की राजनीति में उफान आया हुआ है। कुछ दिन पहले तक यह लग रहा था कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना की सरकार आसानी से एक बार फिर सत्तासीन हो जाएगी लेकिन इस राह में अब हर दिन एक नया समीकरण बन रहा है। शुक्रवार को ईडी प्रकरण में शरद पवार को प्रदेश भर में मिले व्यापक समर्थन ने राजनीतिक फ़िजा में बदलाव के संकेत दिए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पवार को मिले इस समर्थन के बाद अब भावनात्मक दांव खेलने लगी है।