महाराष्ट्र की राजनीति में उफान आया हुआ है। कुछ दिन पहले तक यह लग रहा था कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना की सरकार आसानी से एक बार फिर सत्तासीन हो जाएगी लेकिन इस राह में अब हर दिन एक नया समीकरण बन रहा है। शुक्रवार को ईडी प्रकरण में शरद पवार को प्रदेश भर में मिले व्यापक समर्थन ने राजनीतिक फ़िजा में बदलाव के संकेत दिए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पवार को मिले इस समर्थन के बाद अब भावनात्मक दांव खेलने लगी है।
महाराष्ट्र की बदलती फ़िजा में भावनात्मक राजनीति का दौर!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

पवार बार-बार यह कहते हैं कि वह भी दिल्ली की मोदी-शाह सरकार के सामने नहीं झुकेंगे और ना ही महाराष्ट्र का मान झुकने देंगे।
शरद पवार पिछले कुछ दिनों से अपने भाषणों में छत्रपति शिवाजी महाराज का जिक्र करने लगे हैं कि कैसे उन्होंने संघर्ष किया लेकिन दिल्ली में औरंगजेब की सल्तनत के सामने शीश नहीं झुकाया। पवार बार-बार यह कहते हैं कि वह भी दिल्ली की मोदी-शाह सरकार के सामने नहीं झुकेंगे और ना ही महाराष्ट्र का मान झुकने देंगे।