शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर तहलका मचा दिया है। उन्होंने सोमवार को दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार के चार मंत्रियों और कई सरकारी अधिकारियों को 'हनी ट्रैप' में फँसाया गया है। राउत ने यह भी आरोप लगाया कि तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के चार युवा सांसद भी इसी हनी ट्रैप के कारण एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और सबूत पेश करने की मांग की है।