शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर तहलका मचा दिया है। उन्होंने सोमवार को दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार के चार मंत्रियों और कई सरकारी अधिकारियों को 'हनी ट्रैप' में फँसाया गया है। राउत ने यह भी आरोप लगाया कि तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के चार युवा सांसद भी इसी हनी ट्रैप के कारण एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और सबूत पेश करने की मांग की है।
महाराष्ट्र में हनी ट्रैप का सनसनीखेज आरोप: राउत बोले- चार मंत्री फंसे, बीजेपी ने मांगा सबूत
- महाराष्ट्र
- |
- 21 Jul, 2025
महाराष्ट्र में हनी ट्रैप मामले से क्या बड़ा राजनीतिक संकट आएगा? संजय राउत ने दावा किया कि चार मंत्री इसमें फंसे हैं, जबकि बीजेपी ने उनसे पुख़्ता सबूत पेश करने की मांग की है।

संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मुंबई में पीड़ित बच्चों के यौन शोषण (POCSO) और हनी ट्रैप के मामलों में आरोपी प्रफुल्ल लोढ़ा की बीजेपी मंत्री गिरीश महाजन के साथ एक तस्वीर साझा की। राउत ने लिखा, 'मुख्यमंत्री देवेंद्रजी विधानसभा में भी दिशाभूल करते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हनी ट्रैप नहीं है। इस एक तस्वीर की सीबीआई जांच हो, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। चार मंत्री और कई अधिकारी फंस गए हैं। शिवसेना से टूटकर गए चार युवा सांसद (उस समय) इसी ट्रैप के कारण भाग गए।'