महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बाजी किस पार्टी के हाथ लगेगी। गुरुवार को बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने दलों के विधायकों के साथ बैठक की और चुनाव की रणनीति बनाई।
राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र में छठी सीट पर कांटे की लड़ाई
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 11 Jun, 2022

बीजेपी ने तीसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारकर इस राज्यसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया। इसलिए छठी सीट पर कौन जीतेगा, यह कहना मुश्किल है।
पिछले 22 सालों में महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब राज्यसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की चार बड़ी पार्टियों को अपने-अपने विधायकों को फाइव स्टार होटल में ठहराना पड़ा।
महाराष्ट्र के चुनाव पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं। 6 सीटों के लिए इस बार राज्य में 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी ने तीसरा उम्मीदवार उतारकर ठाकरे सरकार के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया है।
क्रॉस वोटिंग को रोकने के लिए बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने अपने अपने विधायकों को होटल और रिजॉर्ट में रखा था। इसके साथ ही छोटी पार्टी के विधायक और निर्दलीय विधायकों पर भी सरकार और विपक्ष की निगाहें बनी हुई हैं।