loader

महाराष्ट्र: 144 सीटों पर बीजेपी और 126 सीटों पर शिवसेना लड़ेगी!

लंबी जोर-आजमाइश के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर समझौता हो गया है। सूत्रों के मुताबिक़, बीजेपी 144 सीटों पर और शिवसेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीट बंटवारे पर तनातनी के कारण ही पिछली बार गठबंधन टूट गया था और दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। लेकिन बाद में दोनों दल साथ आ गए थे और महाराष्ट्र में मिलकर सरकार बनाई थी। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आएँगे।
कुछ दिन पहले ही शिवसेना नेता संजय राउत ने टिकट बंटवारे को लेकर कहा था कि महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है।
ताज़ा ख़बरें

बीजेपी और शिवसेना के साथ चुनाव लड़ने से विपक्षी गठबंधन कांग्रेस-एनसीपी की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। क्योंकि लोकसभा चुनाव परिणाम को अगर देखें तो राज्य की 48 में से 41 लोकसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना को जीत मिली थी। इनमें से 23 सीटें बीजेपी को और 18 सीटें शिवसेना को मिली थीं और इसे विधानसभा सीटों के लिहाज से देखें तो राज्य की कुल 226 सीटों पर भगवा गठबंधन आगे रहा था जबकि कांग्रेस-एनसीपी सिर्फ़ 56 सीटों पर।  

ख़बरों के मुताबिक़, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद से ही बीजेपी यह दावा कर रही थी कि उसका जनाधार बढ़ा है और वह ज़्यादा सीटों की मांग कर रही थी। इस वजह से सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच सियासी मुक़ाबला चल रहा था।

दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों को लेकर बंटवारा हो चुका है। कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। समझौते के मुताबिक़, 38 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। इस विधानसभा चुनाव में एनसीपी और कांग्रेस दोनों के लिए हालात अच्छे नहीं है। दोनों ही दलों के कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं और बीजेपी और शिवसेना में शामिल हो चुके हैं।

कुछ समय पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। महाराष्ट्र के सतारा से एनसीपी सांसद उदयनराजे भोसले बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वरिष्ठ एनसीपी नेता गणेश नाईक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। एनसीपी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष सचिन अहीर के शिवसेना में जाने और पार्टी की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ के बीजेपी में जाने से एनसीपी को करारा झटका लगा है। पार्टी के संस्थापक सदस्य मधुकर पिचड़ और अकोला से उनके विधायक पुत्र वैभव पिचड़ भी बीजेपी में चले गए हैं। इसके अलावा भी कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं की लंबी फेहरिस्त है जो बीजेपी-शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें
दूसरी ओर विपक्ष के नेता लगातार जाँच एजेंसियों के निशाने पर हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ कर रही है। मनसे ने आरोप लगाया है कि राज ठाकरे पर ईडी की कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की गई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, वरिष्ठ नेता अजित पवार का नाम भी सहकारी बैंक घोटाले में आया है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें