सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनका समर्थन करने वाले विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर 31 दिसंबर तक फैसला करने का निर्देश दिया।
महाराष्ट्र के स्पीकर 31 दिसंबर तक शिंदे और विधायकों पर फैसला लेंः सुप्रीम कोर्ट
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर की सुप्रीम कोर्ट लगातार खिंचाई कर रहा है। लेकिन स्पीकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता याचिकाओं पर फैसले में देरी कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 30 अक्टूबर को आदेश दिया कि स्पीकर 31 दिसंबर तक इस मामले में फैसला लें।
