महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी में ठहरे असंतुष्ट विधायकों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उनसे भावनात्मक अपील की गई है। जानिए क्या-क्या लिखा है।
उद्धव ठाकरे की इस भावनात्मक चिट्ठी से माहौल बदल सकता है। इससे पहले फेसबुक के जरिए महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा था कि अगर शिवसैनिक कहेंगे तो वह मुख्यमंत्री का पद भी छोड़ देंगे और उसके कुछ देर बाद ही उद्धव ठाकरे ने अपना सरकारी बंगला वर्षा छोड़ दिया था। उसके बाद जिस तरह से उद्धव ठाकरे को शिव सैनिकों का समर्थन मिला था उसी का नतीजा है कि ठाकरे ने जो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था उसको टाल दिया था।