हालांकि जब पीएम मोदी ने बाला साहब का बार-बार जिक्र किया तो शनिवार को शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने इसका जवाब दिया था। आदित्य ने कहा था कि यह समय इतिहास के पन्ने पलटने का नहीं है। यह समय महाराष्ट्र के लिए रोटी, रोजगार के मुद्दे उठाने का है। भाजपा बताए कि महाराष्ट्र से तमाम डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट गुजरात क्यों भेज दिए गए। भाजपा बताए कि उसने अभी तक महाराष्ट्र में कितने युवकों को नौकरियां दी हैं।
उन्होंने कहा, ''चाहे केंद्र हो या राज्य, जब हमारी सरकार बनती है तो हम अपना संकल्प पूरा करते हैं।'' शाह ने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी के चुनावी वादे विचारधारा का अपमान और तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाले हैं।