महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सिर्फ एक महीना दूर हैं, लेकिन महायुति सीटों का बंटवारा नहीं कर सकी। एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस सहित महायुति नेताओं ने 16 अक्टूबर को अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसमें सीट शेयरिंग पर अंतिम बातचीत होना थी लेकिन उस बैठक में कुछ भी फाइनल नहीं हो सका और न ही कोई घोषणा की गई।