महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सिर्फ एक महीना दूर हैं, लेकिन महायुति सीटों का बंटवारा नहीं कर सकी। एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस सहित महायुति नेताओं ने 16 अक्टूबर को अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसमें सीट शेयरिंग पर अंतिम बातचीत होना थी लेकिन उस बैठक में कुछ भी फाइनल नहीं हो सका और न ही कोई घोषणा की गई।
महाराष्ट्रः महायुति में 22 सीटों पर घमासान क्यों, भाजपा शिंदे से 'बलिदान' क्यों मांग रही
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव घोषित हो चुके हैं लेकिन सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं कर पाया है कि भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। खबर है कि 22 सीटों को लेकर तीनों सहयोगी दलों के बीच घमासान मचा हुआ है। हालांकि कहा गया है कि शनिवार तक हर हालत में सीट शेयरिंग फाइनल हो जाएगी।
