महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को उन्हें बधाई देने से परहेज नहीं किया। बीजेपी ने महाराष्ट्र में जिस तरह जीत हासिल की है, वो महत्वपूर्ण है। फडणवीस ने शनिवार दोपहर को जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसमें बहुत महत्वपूर्ण बात की। उन्होंने कहा कि जेल में बंद दोनों विधायकों को अगर वोट देने की छूट मिल जाती तो भी बीजेपी जीतती। हमें अंदर से बहुत समर्थन मिला है। फडणवीस का यह बयान बताता है कि महा विकास अघाड़ी सरकार में कुछ गड़बड़ हो गई है, कुछ विधायकों ने बीजेपी को वोट दिए हैं।
महाराष्ट्रः शरद पवार क्यों कर रहे हैं फडणवीस की तारीफ
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में राज्यसभा का चुनाव देवेंद्र फडणवीस को राजनीतिक रूप से मजबूत कर गया है। शरद पवार तक ने शनिवार को उनकी तारीफ की।
