महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। फलटण उप-जिला अस्पताल की एक महिला डॉक्टर ने पुलिसकर्मी के बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर ने अपनी हथेली पर सुसाइड नोट लिखा। उन्होंने इसमें पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बडने पर बलात्कार और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाये। नोट में उन्होंने दावा किया कि बडने की लगातार प्रताड़ना के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। इस घटना के बाद गोपाल बडने को निलंबित कर दिया गया है। राज्य की विपक्षी पार्टियों ने इसको लेकर फडणवीस सरकार को घेरा है।