क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुलकर विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि शाहरूख ख़ान को निशाना बनाया जा रहा है। दो दिनों की यात्रा पर मुंबई पहुंचीं ममता ने इसी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को क्रूर और अलोकतांत्रिक पार्टी क़रार दिया।