महाराष्ट्र के पालघर जिले में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ऑटो-रिक्शा चालक की कथित तौर पर पिटाई का मामला सामने आया है। यह घटना चालक की मराठी भाषा और महाराष्ट्र के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों के बाद हुई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस घटना ने राज्य में भाषा विवाद को और भड़का दिया है।
मराठी-हिन्दी विवादः ऑटो ड्राइवर को शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने पीटा, वीडियो वायरल
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Jul, 2025
Hindi-Marathi Row: महाराष्ट्र के पालघर में शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने मराठी विरोधी टिप्पणी को लेकर एक ऑटो-रिक्शा चालक के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसे माफ़ी मांगने पर मजबूर किया। राज्य में भाषा विवाद और बढ़ गया है।

ऑटो ड्राइवर को पीटने का आरोप। यह फोटो वीडियो से निकाला गया है।