महाराष्ट्र के जिन वन मंत्री संजय राठौड़ के ख़िलाफ़ टिकटॉक स्टार एक युवती की कथित आत्महत्या के मामले में नाम आया था उन्होंने रविवार को मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। हालाँकि उस युवती के परिवार ने उस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, लेकिन बीजेपी इस मामले में मंत्री का इस्तीफ़ा मांगती रही थी। विपक्षी दलों की ओर से इस मामले में काफ़ी दबाव था।
महाराष्ट्र: टिकटॉक स्टार आत्महत्या केस में वन मंत्री राठौड़ का इस्तीफ़ा
- महाराष्ट्र
- |
- 28 Feb, 2021
महाराष्ट्र के जिन वन मंत्री संजय राठौड़ के ख़िलाफ़ एक युवती की कथित आत्महत्या के मामले में नाम आया था उन्होंने रविवार को मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। हालाँकि उस युवती के परिवार ने उस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है,

यह मामला टिकटॉक स्टार और बीड ज़िले की रहने वाली 22 वर्ष की पूजा से जुड़ा है। बंजारा समाज की यह लड़की अपनी लोकप्रियता के चलते अनेक कार्यक्रमों में दिखाई देती थी। पुणे के हडपसर में स्पोकन इंग्लिश की क्लास में पढ़ती थी।