महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की सिफारिश केंद्र सरकार से करने की जो बात लिखी गयी थी, उसका असर अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में देखने को मिला। मोदी ने सावरकर के संस्कारों की वकालत करते हुए  कहा कि विरोधी दल वर्षों से सावरकार को भारत रत्न देने का विरोध जताते रहे हैं।