महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग यानी एमपीएससी की परीक्षा अब 21 मार्च को होगी। पहले इसे कई बार स्थगित किया गया था। परीक्षा के स्थगित होने के बाद महाराष्ट्र में मचे बवाल के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर गुरुवार को ही कहा था कि यह परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी और इसे 22 मार्च से पहले कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि परीक्षा की तारीख़ शुक्रवार को घोषित की जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस आश्वासन के बाद परीक्षा स्थगित किये जाने के विरोध में महाराष्ट्र में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया।
एमपीएससी परीक्षा 21 मार्च को, छात्रों का आंदोलन ख़त्म
- महाराष्ट्र
- |
- 12 Mar, 2021
महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग यानी एमपीएससी की परीक्षा स्थगित होने के बाद महाराष्ट्र में मचे बवाल के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी। अब इसकी तारीख़ की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 21 मार्च को होगी।

महाराष्ट्र में कोरोना की बढ़ती स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने 14 मार्च को होने वाली महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा को स्थगित कर दिया था। परीक्षा के रद्द होने से छात्रों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और महाराष्ट्र के कई इलाक़ों में छात्रों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया था। इससे पहले यह परीक्षा पिछले साल अप्रैल में होनी थी लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते इस परीक्षा को अक्टूबर 2020 तक के लिए टाल दिया था।