देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। दरअसल, एक टैक्सी ड्राइवर ने सोमवार को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन किया और कहा कि 2 लोग एंटीलिया के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे थे। उनके हाथ में एक बड़ा बैग भी था। इसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी। मुंबई पुलिस की एक टीम ने डीसीपी के नेतृत्व में इस टैक्सी वाले से पूछताछ की। इसके अलावा जिस जगह से इन दोनों लोगों ने टैक्सी ड्राइवर से एंटीलिया का पता पूछा था वहां के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जाँच पुलिस कर रही है।
टैक्सी ड्राइवर से दो संदिग्धों ने पूछा मुकेश अंबानी के घर का पता, सुरक्षा बढ़ी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 8 Nov, 2021

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर सुरक्षा क्यों बढ़ाई गई? जानिए, पुलिस को क्या मिली संदिग्ध जानकारी।