टी राजा सिंह ने कहा- “शिवाजी की माँ ने उन्हें युद्ध कौशल सिखाया। लेकिन हम अपने बच्चों को क्या सिखाते हैं? इंजीनियर और डॉक्टर बनना।” उन्होंने दर्शकों को अपने फोन की टॉर्च दिखाकर हिंदू राष्ट्र के लिए काम करने और "लव जिहाद", धर्मांतरण और गोहत्या के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाकर अपना भाषण समाप्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से शिवाजी के किलों को उन मस्जिदों से "मुक्त" करने का भी आग्रह किया, जिनके बारे में उनका दावा था कि वे वहां अवैध रूप से बनाई गई थीं।