महाराष्ट्र में ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में अब बीजेपी और महाराष्ट्र सरकार में शामिल दलों के बीच फिर से तनातनी बढ़ गई है। तनातनी इसलिए बढ़ी कि ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने रविवार को 2 घंटे से ज़्यादा समय तक देवेंद्र फडणवीस का बयान दर्ज किया। इस बयान दर्ज किए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया।
देवेंद्र फडणवीस को 2 दिन पहले ही मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने नोटिस जारी कर उन्हें रविवार को साइबर सेल के दफ्तर में अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था, लेकिन क़ानून व्यवस्था को लेकर ऐहतियातन साइबर सेल के अधिकारियों ने खुद फडणवीस के घर पर जाकर उनका बयान दर्ज किया। फडणवीस का दावा है कि महाराष्ट्र के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब किसी ने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई तो उल्टे आवाज़ उठाने वाले का ही बयान मुंबई पुलिस दर्ज कर रही है।
























.jpg&w=3840&q=75)

.jpeg&w=3840&q=75)
