अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे गुट और शिंदे गुट-बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। बीएमसी ने ऋतुजा लटके का शुक्रवार को इस्तीफा स्वीकार कर लिया जिसके बाद ऋतुजा लटके ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी से नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं दूसरी ओर बीजेपी शिंदे ग्रुप की तरफ से मुर्जी पटेल ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। मुर्जी पटेल के नामांकन के दौरान मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार के अलावा महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और एकनाथ शिंदे गुट के मंत्री दीपक केसरकर भी मौजूद थे। ऐसा माना जा रहा है कि अंधेरी का उपचुनाव बीजेपी शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट की अहम की लड़ाई हो गया है।