अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव आख़िर उद्धव ठाकरे खेमे और शिंदे गुट-बीजेपी के लिए इतना अहम क्यों हो गया है? जानिए दोनों दलों के शक्ति प्रदर्शन के मायने।
मुर्जी पटेल और ऋतुजा लटके ने अपने नामांकन पत्र भरने के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया। मुर्जी पटेल के समर्थन में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ-साथ शिंदे गुट के एक मंत्री दीपक केसरकर भी मौजूद थे। वहीं ऋतुजा लटके का नामांकन भरवाने के लिए खुद आदित्य ठाकरे पहुंचे थे।