उद्धव ठाकरे सरकार के बाग़ी नेताओं ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में मंगलवार को जब विद्रोह किया तो बाग़ी मंत्री धड़ाधड़ एक के बाद एक कई सरकारी फ़ैसले कर रहे थे। इस हफ़्ते सोमवार से 4 दिनों में 280 फ़ैसले लिए गए हैं जिनमें से अधिकतर उन मंत्रियों के विभागों ने लिए हैं जो बागी हुए हैं।