उद्धव ठाकरे सरकार के बाग़ी नेताओं ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में मंगलवार को जब विद्रोह किया तो बाग़ी मंत्री धड़ाधड़ एक के बाद एक कई सरकारी फ़ैसले कर रहे थे। इस हफ़्ते सोमवार से 4 दिनों में 280 फ़ैसले लिए गए हैं जिनमें से अधिकतर उन मंत्रियों के विभागों ने लिए हैं जो बागी हुए हैं।
ठाकरे सरकार के 4 दिन में 280 फ़ैसले, अधिकतर हैं बागियों वाले विभागों के
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Jun, 2022
शिवसेना के एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार ने आख़िर ताबड़तोड़ फ़ैसले कैसे लिए? जानिए, ये ताबड़तोड़ फ़ैसले लेने वाले मंत्री कौन हैं।

बागियों को लेकर सबसे पहले तब ख़बर आई थी जब कहा गया था कि महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद के चुनाव के बाद से एकनाथ शिंदे शिवसेना के 11 विधायकों के साथ सोमवार शाम से ही ग़ायब थे। बाद में 21 जून तक साफ़ हो गया था कि एकनाथ शिंदे 11 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए थे। बाद में यह ख़बर आई थी और दावा किया गया था कि शिंदे के साथ क़रीब 35 विधायक गुजरात के सूरत के एक होटल में मौजूद थे। हालाँकि बाद में इससे ज़्यादा विधायकों के होने के दावे किए गए।