बीजेपी और महा विकास अघाडी सरकार के बीच पहले के मामले शांत भी नहीं हुए हैं कि अब एक नया मुद्दा सामने आ गया है। महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि पहले की बीजेपी सरकार में कथित भ्रष्टाचार के मामले की जाँच के लिए एक समिति गठित की जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार करेगी पिछली बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच
- महाराष्ट्र
- |
- 21 Mar, 2022
महाराष्ट्र में बीजेपी और महा विकास अघाडी गठबंधन सरकार के बीच तनातनी अब और बढ़ सकती है। जानिए, ठाकरे सरकार के मंत्री ने क्या कहा है।

पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के मुखिया देवेंद्र फडणवीस थे। उस सरकार में शिवसेना भी गठबंधन में शामिल थी। लेकिन चुनाव बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली। आरोप लगाया जाता है कि महाराष्ट्र में जब बीजेपी की सरकार नहीं बन सकी तो राज्य में अजित पवार, अनिल देशमुख जैसे कई नेता केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर आ गए। बाद में उद्धव सरकार ने भी इसका जवाब दिया। यह टकराव तब साफ़ दिखने लगा जब नवाब मलिक ने कॉर्डेलिया क्रूज मामले को लेकर कई खुलासे किए।