महाविकास अघाड़ी (MVA) की बैठक आज रविवार शाम को एकजुटता प्रदर्शित करने और आपस में कोई मतभेद न होने का मंच बन गई। हाल ही में कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के बीच बयानबाजी होने के बाद एमवीए के बिखरने का संदेश जा रहा था। लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन यानी आज एनसीपी प्रमुख ने यह बैठक बुला ली। बैठक के बाद तीनों दलों (कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि हम शीघ्र ही पूरे महाराष्ट्र में रैलियां करेंगे। ऐसी पहली रैली पुणे में होगी।
एमवीए बैठक का संदेश- हम एकजुट हैं, पूरे महाराष्ट्र में रैलियां करेंगे
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के प्रमुख गठबंधन एमवीए ने शरद पवार के निवास से एकजुटता का संदेश दे दिया है। हाल ही में एमवीए में बिखराव आ गया था। लेकिन कर्नाटक के नतीजों ने विपक्षी दलों को उत्साह से भर दिया है।

शरद पवार के आवास पर एमवीए की बैठक