महाराष्ट्र में लाख कोशिशों के बाद भी सरकार बना पाने में विफल रही बीजेपी ने पहले विधानसभा के स्पीकर पद पर जोर-शोर से दावेदारी की लेकिन शायद उसे समझ में आ गया कि अगर चुनाव हुआ तो उसे क़रारी हार मिलेगी। इसीलिए उसने अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया। हालाँकि बीजेपी ने कहा कि अन्य पार्टियों के अनुरोध को देखते हुए उसने यह फ़ैसला किया। लेकिन शनिवार को जिस तरह ठाकरे सरकार ने आसानी से विश्वास मत हासिल कर लिया था, उसे देखते हुए ही यह तय हो गया था कि स्पीकर पद पर ही महा विकास अघाडी का प्रत्याशी विजयी होगा। बीजेपी ने इस पद के लिए किसान कठोरे के नाम का प्रस्ताव किया था। अघाडी के प्रत्याशी नाना पटोले निर्विरोध स्पीकर चुने गए हैं।