क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन खान को भले ही जमानत मिल गई हो लेकिन महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच तनातनी लगातार जारी है। नवाब मलिक ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि जिस क्रूज पर पार्टी का आयोजन किया गया था उसका आयोजक काशिफ ख़ान था। काशिफ ख़ान फैशन टीवी का इंडिया हेड है। नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि काशिफ ख़ान ने ही लोगों को क्रूज़ पर आने के निमंत्रण दिए थे। 2 दिन पहले नवाब मलिक ने क्रूज़ पर डांस करते हुए जिस एक दाढ़ी वाले व्यक्ति के नाम का ज़िक्र किया था दरअसल, वह काशिफ ख़ान थे।
वानखेड़े ने क्रूज़ से पार्टी आयोजक काशिफ ख़ान को क्यों नहीं पकड़ा: नवाब मलिक
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Oct, 2021

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दो दिन पहले समीर वानखेड़े द्वारा क्रूज़ से जिस दाढ़ी वाले व्यक्ति को नहीं पकड़े जाने का आरोप लगाया था उसका खुलासा उन्होंने आज कर दिया। जानिए कौन है वह शख्स।
नवाब मलिक ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई खुलासे करते हुए कहा कि काशिफ खान नाम का यह शख्स समीर वानखेड़े के बेहद क़रीब है। मलिक ने कहा कि आर्यन ख़ान समेत आठ लोगों को एनसीबी ने क्रूज़ से गिरफ्तार कर लिया था लेकिन काशिफ ख़ान अपनी प्रेमिका के साथ क्रूज़ पर पार्टी करता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था।