क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन खान को भले ही जमानत मिल गई हो लेकिन महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच तनातनी लगातार जारी है। नवाब मलिक ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि जिस क्रूज पर पार्टी का आयोजन किया गया था उसका आयोजक काशिफ ख़ान था। काशिफ ख़ान फैशन टीवी का इंडिया हेड है। नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि काशिफ ख़ान ने ही लोगों को क्रूज़ पर आने के निमंत्रण दिए थे। 2 दिन पहले नवाब मलिक ने क्रूज़ पर डांस करते हुए जिस एक दाढ़ी वाले व्यक्ति के नाम का ज़िक्र किया था दरअसल, वह काशिफ ख़ान थे।