सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक की जमानत याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि नवाब मलिक इस मामले में जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट के पास जाएं।
नवाब मलिक की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने मलिक को गिरफ्तार किए जाने पर सवाल उठाया।
मनी लॉन्ड्रिंग केस: SC ने नहीं सुनी मलिक की जमानत याचिका
- महाराष्ट्र
- |
- 22 Apr, 2022
नवाब मलिक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का क्या मामला है और इस मामले का दाऊद इब्राहिम से क्या कनेक्शन है?

बता दें कि जांच एजेंसी ईडी ने इस साल फरवरी में नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया था। नवाब मलिक की गिरफ्तारी दाऊद इब्राहिम और अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई थी।