महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच चल रहा घमासान और तेज़ हो गया है। नवाब मलिक ने सोमवार को एक जन्म प्रमाण पत्र ट्विटर पर पोस्ट किया है और दावा किया है कि यह समीर वानखेड़े का है। इसके बाद वानखेड़े के बारे में तमाम बातें कही जा रही हैं। जबकि वानखेड़े ने कहा है कि मलिक उनकी मां और उनके धर्म को बीच में घसीट रहे हैं।
नवाब मलिक-समीर वानखेड़े के बीच घमासान तेज़
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Oct, 2021
आर्यन ख़ान क्रूज़ ड्रग्स मामले में नवाब मलिक एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर बुरी तरह हमलावर हैं। यह मामला बेहद दिलचस्प और गंभीर होता जा रहा है।

आर्यन ख़ान क्रूज़ ड्रग्स मामले में नवाब मलिक शुरू से ही एनसीबी पर हमलावर रहे हैं और केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद यह मामला बेहद गंभीर हो गया है। मलिक समीर वानखेड़े को बीजेपी का तोता बता चुके हैं और उन्होंने उन पर महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड को बदनाम करने की साज़िश रचने का आरोप लगाया था।
मलिक ने इस जन्म प्रमाण पत्र के जरिये दावा किया है कि वानखेड़े ने अपनी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल किया था। मलिक ने इसके कैप्शन में लिखा है, “यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा।”