देवेंद्र फडणवीस और नवाब मलिक अब आमने-सामने आ गए हैं और दोनों एक-दूसरे के ख़िलाफ़ 'बमबारी' कर रहे हैं। फडणवीस ने नवाब मलिक और उनके अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर दिवाली के बाद 'एक्सपोज़' का अपना वादा पूरा किया तो नवाब मलिक ने भी अब उसी अंदाज में जवाब दिया है। मलिक ने कहा है कि वह अब खुद एक 'सच का बम' गिराएँगे और अंडरवर्ल्ड के साथ देवेंद्र फडणवीस के कथित संबंधों का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा है कि वह बुधवार सुबह दस बजे प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर हाइड्रोजन बम गिराएँगे।
कल फडणवीस के ख़िलाफ़ नवाब मलिक फोड़ेंगे हाइड्रोजन बम!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 9 Nov, 2021

आर्यन ख़ान ड्रग्स मामले को लेकर एनसीपी और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच शुरू हुई रार अब एनसीपी बनाम बीजेपी हो गई है।
इससे पहले आज ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक पर संगीन आरोप लगाया है। फडणवीस ने नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन ख़रीदने और बिक्री का आरोप लगाया है। फडणवीस का कहना है कि नवाब मलिक की सॉलीडस कंपनी ने जिसमें उनके परिवार के लोग भी डायरेक्टर हैं, 1993 मुंबई बम धमाकों में अभियुक्त रहे सरदार शहा वली खान से काफी कम दामों में जमीन खरीदी थी। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के ड्राइवर सलीम पटेल से भी नवाब मलिक ने जमीन की डील की थी। सरदार शहा वली खान ने 1993 बम धमाकों के अभियुक्त रहे टाइगर मेमन के साथ मिलकर गाड़ियों में आरडीएक्स भरा था और कई जगहों की रेकी की थी। फिलहाल वह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।