केंद्र सरकार की एजेन्सी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और महाराष्ट्र सरकार के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है।
नवाब मलिक : एनसीबी ने किया फ़र्जीवाड़ा, लोगों को झूठे मामलों में फँसाया
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी इस केंद्रीय एजेन्सी पर इस तरह के आरोप ही जड़े थे। क्या है मामला?

इसमें गुरुवार को एक नाटकीय मोड़ आया जब सत्तारूढ़ दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि इस केंद्रीय एजेन्सी ने उनके दामाद समीर ख़ान और दूसरे दो लोगों को इस साल जनवरी में एक झूठे मामले में फँसा दिया।