क्या कॉर्डेलिया क्रूज पर एनसीबी की छापेमारी मामले में बीजेपी फँस गई है? महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने अब बीजेपी के कार्यकर्ता केपी गोसावी और मनीष भानुशाली के नये वीडियो जारी कर बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं। उन्होंने इस वीडियो से यह सवाल खड़े करने की कोशिश की है कि क्या क्रूज पार्टी मामले में एनसीबी की कार्रवाई बीजेपी नेताओं के इशारे पर की गई और क्या किसी को जानबूझकर फँसाने के लिए यह सब किया गया। तो क्या इसके पीछे राजनीतिक साज़िश है?
क्रूज: एनसीपी ने नये वीडियो जारी कर पूछा- एनसीबी के साथ क्या कर रहे थे बीजेपी नेता
- महाराष्ट्र
- |
- 7 Oct, 2021
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पूछा है कि बीजेपी से जुड़े केपी गोसावी और प्राइवेट डिटेक्टिव मनीष भानुशाली कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी की रात एनसीबी कार्यालय में क्यों गए थे?

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीजेपी से जुड़े केपी गोसावी और प्राइवेट डिटेक्टिव मनीष भानुशाली का वह वीडियो ट्वीट किया है जिसमें दोनों एक सफेद गाड़ी से उतरकर एनसीबी कार्यालय में घुसते हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'किरण पी गोसावी और मनीष भानुशाली का उसी रात एनसीबी कार्यालय में प्रवेश करने का यह वीडियो है जिस रात क्रूज जहाज पर छापा मारा गया था।'